BAN vs NED: लिटन दास का टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन की कर ली बराबरी

BAN vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने शाकिल अल हसन की बराबरी कर ली है.

BAN vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने शाकिल अल हसन की बराबरी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Litton Das

Litton Das Photograph: (Social Media)

Bangladesh vs Netherlands: बांग्लादेश की टीम अपने घर में एशिया कप 2025 से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के सात उन्होंने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बराबरी कर ली. 

लिटन दास ने टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के किया बड़ा कारनामा

Advertisment

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 8 विकेट पर 136 रन बनाए. जवाब में 137 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 26 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद नंबर-3 पर लिटन दास बल्लेबाजी करने उतरे और टीम को जीताकर लौटे. दरअसल अब लिटन दास टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

लिटन दास (Litton Das) ने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए कुल 2346 रन बना चुका हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकला है. उन्होंने 23 के औसत से बल्लेबाजी की है. 

तस्कीन अहमद ने तोड़ा शाकिल अल हसन का रिकॉर्ड

नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसी के साथ तस्कीन अहमद ने अपने साथी खिलाड़ी शाकिल अल हसन के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिए. अब वो नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज बन गए हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ अब तक तस्कीन कुल 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम ने अब गेंदबाजी में किया कमाल, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज को किया आउट

यह भी पढ़ें: 1 ओवर में 40 और 2 में 71 रन, इस भारतीय खिलाड़ी ने 12 गेंदों पर जड़े 11 छक्के, लीग में बल्ले से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा समेत फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचे 6 भारतीय खिलाड़ी, हिटमैन की होगी अग्निपरीक्षा

bangladesh vs netherlands ban vs ned shakib-al-hasan Litton Das cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment