ENG vs SA: इंग्लैंड ने एक ही मैच में बनाए अनेकों कीर्तिमान, एक साथ 6 रिकॉर्ड किए अपने नाम

ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी20 बेहद शानदार रहा. जहां इंग्लिश टीम ने अपने होम ग्राउंड पर एक ही मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.

ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी20 बेहद शानदार रहा. जहां इंग्लिश टीम ने अपने होम ग्राउंड पर एक ही मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
list of records England set in the second t20i against south africa in the manchester

ENG vs SA: इंग्लैंड ने एक ही मैच में बनाए अनेकों कीर्तिमान, एक साथ 6 रिकॉर्ड किए अपने नाम Photograph: (X)

ENG vs SA: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. जिसमें उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना अहम योगदान दिया. पहले खेलने आई इस टीम ने एक विशाल स्कोर बनाया.

Advertisment

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. मेजबान टीम ने 146 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. आइए जानें मैनेचेस्टर में आयोजित इस मैच में इंग्लैंड की ओर से कितने कीर्तिमान स्थापित किए गए.

इंग्लैंड ने रिकॉर्ड की लगा दी झड़ी

  • साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अपना टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन ठोक दिए. किसी भी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ ये सर्वोच्च स्कोर है.
  • साथ ही 300 का आंकड़ा पार करने वाली इंग्लैंड महज तीसरी टीम बनी. उनसे पहले नेपाल और जिम्बाब्वे ने ये कारनामा किया है.
  • इस मैच में फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने ये कारनामा महज 39 गेंदों पर किया. इस दौरान वह लियाम लिविंगस्टोन (42) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे.
  • साथ ही उनकी 141 रनों की पारी अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर है.
  • इंग्लिश टीम ने साउथ अफ्रीका को 146 रनों से शिकस्त दी. टी20 इंटरनेशनल में उनकी ये सबसे बड़ी जीत है.
  • वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी हार है. 

ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी

सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली

दूसरे टी20 में जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली. पहले मुकाबले में उन्हें साउथ अफ्रीका के हाथों 14 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने लाजवाब वापसी की.

सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. नॉटिंघम में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, श्रृंखला पर कब्जा कर लेगी. बता दें कि इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीकी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: ओमान को बड़े अंतर से हराकर भी नंबर-1 नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत की बरकरार रही बादशाहत

Phil Salt Phil Salt Century england vs south africa ENG vs SA 2nd T20 ENG vs SA T20 Series ENG vs SA T20 ENG VS SA
Advertisment