/newsnation/media/media_files/2025/08/27/linsey-smith-2025-08-27-08-47-23.jpg)
अपनी ही बॉलिंग में खिलाड़ी ने फॉलो थ्रू में लपका ऐसा शानदार कैच, वीडियो देखते ही देखते हुआ वायरल Photograph: (X)
वीमेंस हंड्रेड लीग में बीते 26 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच को सुपरचार्जर्स ने 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया. उनके दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 35 गेंदें पहले ही मैच को अपनी झोली में डाल लिया. उनके लिए लिन्से स्मिथ ने इस मुकाबले के दौरान जमकर चर्चाएं बटोरीं. जिन्होंने अपनी बॉलिंग पर एक लाजवाब कैच लपका.
लिन्से स्मिथ ने लपका शानदार कैच
लिन्से स्मिथ ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ वीमेंस हंड्रेड में एक दर्शनीय कैच लपका. ये वाकया 48वीं गेंद पर हुआ. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अमेलिया केर को अपनी ही बॉल पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया. स्मिथ की विकेटों की तरफ गेंद पर दाएं हाथ की बल्लेबाज ने आगे बढ़कर सामने की तरफ जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि अमेलिया ये शॉट सीधे गेंदबाज की ओर लगा बैठीं.
गेंद सीधी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की गेंदबाज की तरफ गई. लिन्से स्मिथ ने बॉल को लपकने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने जैसे ही कैच लिया, सुपरचार्जर्स के खेमे में नई ऊर्जा का संचार हो गया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल काफी नीची रह रही थी. गेंदबाज के लिए अपने फॉलो थ्रू में इस तरह का कैच लेना आसान नहीं होता. ऐसे में लिन्से की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
ये भी पढ़ें: 43 की उम्र में भी कहर बरपा रहे हैं जिमी एंडरसन, हंड्रेड लीग में केवल 4 गेंदों के अंदर चटकाए इतने विकेट
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मारी बाजी
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 95 गेंदों का सामना करके 94 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए एलिस मोनघन ने 26 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने आई सुपरचार्जर्स ने 65वीं गेंद पर आठ विकेट हाथ में रहते बाजी मार ली. एनाबेल सदरलैंड के बल्ले से 17 गेंदों पर 30 रनों की पारी निकली.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🔥 Linsey Smith takes excellent caught and bowled
— The Hundred (@thehundred) August 26, 2025
🔥 Brilliant Nicola Carey ball knocks over the stumps
🔥 Jos Buttler takes superb diving catch
Vote for your @KPSnacks Play of the Day! 🗳️#TheHundred | #RoadToTheEliminator
ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने अपने दिवंगत पिता को समर्पित की 70 रनों की पारी, आसमान की ओर बैट दिखाकर दिया ऐसा रिएक्शन