गेंद इतनी घूमी, बैटर हो गया ढेर, क्लीन बोल्ड होकर लौटा पवेलियन, वायरल हो रहा है वीडियो

मेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान गेंदबाज ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट फेंकी. जिसपर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान गेंदबाज ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट फेंकी. जिसपर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Liam Patterson white bowled ball of the hundred to dismiss david willey

गेंद इतनी घूमी, बैटर हो गया ढेर, क्लीन बोल्ड होकर लौटा पवेलियन, वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)

मेंस हंड्रेड लीग में बीते 27 अगस्त को मैच नंबर-31 में बर्मिंघम फीनिक्स व ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला खेला गया. नॉटिंघम में खेला गया यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला एक गेंद पहले हुआ. रॉकेट्स इस मैच को जीतने में कामयाब रही.

Advertisment

उन्होंने बर्मिंघम को 3 विकेटों से पराजित कर दिया. ट्रेंट रॉकेट्स की पारी के दौरान बर्मिंघम के स्पिनर लियम पैटरसन व्हाइट ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट डाली. जिसपर डेविड विली क्लीन बोल्ड हो गए.

पैटरसन व्हाइट की 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट'

इंग्लैंड के स्पिनर लियम पैटरसन व्हाइट इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर ने द हंड्रेड लीग में बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ बॉल ऑफ द टूर्नामेंट पर डेविड विली को बोल्ड कर दिया. ये वाकया 60वीं गेंद पर हुआ. पैटरसन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड बॉल डाली. जो पिच पर गिरकर तेजी से अंदर आई. 

विली ने इस बॉल पर अपना अगला पांव बाहर निकालकर कवर की तरफ ड्राइव करने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके बैट और पैड के बीच से होकर विकेटों की तरफ चली गई. ट्रेंट रॉकेट्स के बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने चार गेंदों पर दो रन बनाए. पैटरसन व्हाइट ने 20 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक ही हाथ से गेंद को लपका, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंट रॉकेट्स ने बर्मिंघम फीनिक्स को हराया

इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बर्मिंघम फीनिक्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया.

डैन मूसली ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 26 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने 99वीं गेंद पर जाकर सात विकेट खोकर बाजी मारने में सफल रही. रेहान अहमद ने 23 बॉल का सामना करके 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में देखने को मिली जबरदस्त स्टंपिंग, विकेटकीपर ने पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम किया तमाम

David Willey Men's Hundred 2025 Men's Hundred The Hundred Tournament The Hundred League The Hundred Liam Patterson-White
Advertisment