/newsnation/media/media_files/2025/09/13/eng-vs-sa-2025-09-13-15-31-10.jpg)
कैच इतना कमाल का, फील्डर कैमरे में भी नहीं हो पाया कैद, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
मैनचेस्टर में बीते 12 सितंबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरी. यह मैच रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा. इंग्लैंड 146 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. इस मैच के दौरान कई शानदार वाकये हुए. साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान इंग्लैंड के लियाम डॉसन ने एक कमाल का कैच पकड़ा. इस कैच की खास बात ये रही कि कैमरा खिलाड़ी को कैद नहीं कर पाया. लियाम ने बड़ी ही फुर्ती के साथ गेंद को लपक लिया.
लियाम डॉसन ने लिया शानदार कैच
ये वाकया साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. चौथा ओवर चल रहा था. क्रीज पर रयान रिकेल्टन मौजूद थे. वहीं गेंद इंग्लैंड के सबसे खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथों में थी. चौथी गेंद आर्चर ने विकेटों की तरफ बैक ऑफ द लेंथ डाली. इसपर लेफ्ट हैंड बैटर ने मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया. वहां इंग्लैंड के लियाम डॉसन फील्डिंग कर रहे थे.
उन्होंने हवा में उड़कर बिजली सी तेजी के साथ गेंद को लपक लिया. हालांकि यह कैच आसान नहीं था. शॉट काफी तेज था. गेंद फील्डिर के सिर के ऊपर से जा रही थी. डॉसन ने पलक झपकते ही छलांग लगाकर बॉल अपने हाथों में समा लिया. जिसके बाद इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. इंग्लैंड क्रिकेट ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, "क्या शानदार कैच"!
ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
दूसरे टी20 में टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया. कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया. हालांकि उनका ये फैसला आत्मघाती साबित हुआ. पहले खेलकर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर दिया.
फिल सॉल्ट 141 रनों के साथ अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. 305 रनों का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. 3.5 ओवर पहले ही मेहमान टीम 158 रन पर ऑलआउट होकर मुकाबला हार गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
What a grab! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
Sharp reactions from Liam Dawson 🔥 pic.twitter.com/b6MUNMKET4
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: ओमान को बड़े अंतर से हराकर भी नंबर-1 नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत की बरकरार रही बादशाहत