/newsnation/media/media_files/2025/10/29/laura-wolvaardt-century-2025-10-29-18-46-41.jpg)
Laura Wolvaardt Century Photograph: (Social Media)
Laura Wolvaardt Century: साउथ अफ्रीका और इंग्लैड (SA vs ENG) के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट पर 319 रनों का स्कोर खड़ा किया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार शतक जड़ा और एक रिकॉर्ड को अपने नाम कीं. बता दें कि लौरा वोल्वार्ट वर्ल्ड कप में शतक लगाने वालीं कप्तान बन गई हैं.
लौरा वोल्वार्ट ने की नैट सीवर ब्रंट की बराबरी
लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलिसा हीली ने ये कारनामा किया था. इसी के साथ वोल्वार्ट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के नैट सीवर ब्रंट की बराबरी कर ली है. लौरा वोल्वार्ट और ब्रंट वनडे में अब 10-10 शतक लगा चुकी हैं. इतनी ही नहीं लौरा वोल्वार्ट साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं.
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज:
- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 15 शतक
- स्मृति मंधाना (भारत) - 14 शतक
- सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड) - 13 शतक
- टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड) - 12 शतक
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 10 शतक
- लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)* - 10 शतक
हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से सिर्फ 3 रन से दूर रह गईं लौरा वोल्वार्ट
लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में 143 गेंदों पर 169 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए. यह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं यह महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है. महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम है. हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थीं. लौरा वोल्वार्ट इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से सिर्फ 3 रन से चूक गईं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us