केएल राहुल ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर CISF जवानों को डोनेट किए पीपीई हुड

राहुल ने कहा कि CISF दिन-रात हमारी रक्षा करती है. वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ताकि हम आराम से रह सकें. उन्हें सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराने की जिम्मेदारी केवल मेरी नहीं बल्कि हर किसी की है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Kl Rahul

केएल राहुल( Photo Credit : iplt20.com)

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज और आईपीएल के किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को पीपीई हुड डोनेट किए हैं जिससे उन्हें कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद मिल सके. भारत में अब तक कोविड-19 के लगभग 30 लाख मामले मिले हैं, जिनमें 55,000 से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL के लिए UAE पहुंच रहे खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट शुरू, 6 दिनों की अवधि में होंगे 3-3 टेस्ट

राहुल ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ दिन-रात हमारी रक्षा करती है. वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ताकि हम आराम से रह सकें. उन्हें सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराने की जिम्मेदारी केवल मेरी नहीं बल्कि हर किसी की है. यह उनके लिए मेरी ओर से किया गया छोटा सा प्रयास है.’’

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तय की IPL 2021 की तारीख! जानें कब शुरू होगा 14वां सीजन

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करने के लिए तैयार राहुल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मदद के लिए आगे आये है. राहुल ने इससे पहले भी थैलेसीमिया के मरीज के लिए अपनी विश्व कप क्रिकेट किट को नीलाम किया था. वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए दुबई में है. भाषा आनन्द नमिता नमिता

Source : Bhasha

kings-xi-punjab ipl-2020 PPE kings-11-punjab Bengaluru kl-rahul ipl ipl-13 indian premier league Bengaluru Airport कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़
      
Advertisment