/newsnation/media/media_files/2025/09/18/afg-vs-sl-2025-09-18-20-25-15.jpg)
AFG vs SL: कुसल परेरा ने हवा में उड़कर पकड़ा 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
AFG vs SL: एशिया कप 2025 के तहत मैच नंबर-11 खेला जा रहा है. अबू धाबी में ग्रुप-बी की दो धुरंधर टीमें अफगानिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने है. इस मैच में अफगान कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले खेलने आई इस टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज 14 रन बनाकर चलते बने. नुवान तुषारा की गेंद पर कुसल परेरा ने स्लिप में उनका एक लाजवाब कैच लपका. जिसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार माना जाएगा.
कुसल परेरा ने लिया शानदार कैच
कुसल परेरा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्रीलंका के धुरंधर खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया. 35 वर्षीय परेरा ने रहमानुल्ला गुरबाज का एक दर्शनीय कैच लिया. ये वाकया तीसरे ओवर में हुआ. नुवान तुषारा गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की पहली ही गेंद गुरबाज के बल्ले के किनारा लेकर पहली स्लिप में गई.
वहां मौजूद कुसल परेरा ने अपने पीछे की तरफ हवा में छलांग लगाकर बॉल को अपने हाथों में समा लिया. इस कैच की खासियत ये थी कि गेंद काफी तेजी से उनकी तरफ जा रही थी. साथ ही बॉल फील्डर के सिर के काफी ऊपर थी. मगर श्रीलंकाई खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है. उन्होंने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: जहीर खान ने अचानक छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, संजीव गोयनका के साथ नहीं बिठा सके तालमेल
अफगानिस्तान मुश्किलों में फंसी
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान इस समय मुश्किलों में घिरी हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपने 5 विकेट महज 71 के स्कोर पर गंवा दिए. समाचार लिखे जाने तक अफगान टीम का स्कोर 5 विकेट पर 79 रन था.
इब्राहिम जादरान 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं मोहम्मद नबी अभी-अभी उनका साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं. श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नुवान तुषारा ने 3 विकेट झटके. बता दें कि ये मैच हारने पर अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Gurbaz gone, What a Catch Kusal Perera🤯🔥#slvsafg#AFGvSL#AsiaCuppic.twitter.com/XEqLY5ogLR
— GM Ki MEMES (@GMKiMEMES1) September 18, 2025
ये भी पढ़ें: नामिबिया के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, महज 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी, युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल