/newsnation/media/media_files/2025/10/12/kuldeep-yadav-2025-10-12-11-55-00.jpg)
कुलदीप यादव ने चलाया अपनी स्पिन का जादू, शे होप हो गए क्लीन बोल्ड, वीडियो वायरल Photograph: (X)
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. मैच के तीसरे दिन विंडीज टीम की पहली पारी के दौरान उन्होंने शे होप को पूरी तरह से गच्चा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. सोशल मीडिया पर इस बेहतरीन गेंद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई कुलदीप की इस मैजिकल बॉल की जमकर तारीफ कर रहा है.
कुलदीप यादव ने डाली मैजिकल बॉल
शे होप पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी कुलदीप यादव के शिकार बने. 49वें ओवर की तीसरी गेंद चाइनामैन गेंदबाज ने होप को गुगली डाली. जिसपर विंडीज टीम के बल्लेबाज ने अपना अगला पांव बाहर निकालकर डिफेंस किया. उन्हें लगा बॉल अंदर की तरफ लेग स्पिन होकर आएगी.
हालांकि गेंद पिच पर गिरते ही बाहर की तरफ गई और उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी. शे होप चारों खाने चित हो गए. कुलदीप ने 49 रनों की साझेदारी को भी तोड़ा. जिसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें: 'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया
वेस्टइंडीज की आधी टीम को समेटा
दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के ऊपर कहर बरपा दिया. लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज ने पंजा खोला. उन्होंने आधी टीम को अकेले समेट दिया. कुलदीप के स्पेल की बात करें तो 30 वर्षीय बॉलर ने 26.5 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. उनकी बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.
टीम इंडिया के पास जीत का मौका
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास तीसरे दिन वेस्टइंडीज को दोबारा ऑलआउट करके दूसरा टेस्ट जीतने का मौका रहेगा. मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 518 के जवाब में विंडीज टीम पहली पारी में 248 रनों पर ढेर हो गई. वह अभी भी 270 रनों से पीछे है. मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने उतरना पड़ा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Beaten all ends up! 🙌@imkuldeep18 draws first blood on Day 3 for #TeamIndia! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/Gdi0klvyUf#INDvWI 👉 2nd Test, Day 3 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/p8gD8hPdgy