IND vs WI: कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम, मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ बने नंबर-1

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 8 विकेट हासिल किए. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया. इसी के साथ कुलदीप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisment

कुलदीप यादव ने मोहम्मद सिराज को छोड़ा पीछे

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेलते हुए कुल 18 पारियों में 38 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने 15 पारियों में कुल 37 विकेट चटकाए हैं. जबकि लिस्ट में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं 15 पारियों में 30 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं. पांचवे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 21 पारियों में 26 विकेट हासिल किए हैं. 

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 38- कुलदीप यादव (18 पारी)
  • 37 - मोहम्मद सिराज (15 पारी)
  • 31 - वरुण चक्रवर्ती (15 पारी)
  • 30 - जसप्रीत बुमरा (15 पारी)
  • 26 - रवींद्र जड़ेजा (21 पारी)

साल 2025 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने इस साल 2025 में टेस्ट में अब तक 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 7 वनडे मैचों में कुल 9 विकेट झटके हैं. जबकि 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. इस आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें:  हाशिम आमला ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-XI, विराट को किया बाहर, इस दिग्गज को दिया नंबर-4

Kuldeep Yadav Mohammed Siraj Delhi Test Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment