/newsnation/media/media_files/2025/12/06/kuldeep-yadav-2025-12-06-16-40-02.jpg)
Kuldeep Yadav
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ के बीच तीसरा निर्णायक मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में आखिरकार टीम इंडिया को टॉस में जीत मिली. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप याजदव ने एक ही ओवर में भारत को 2 बड़ी सफलता दिलाई.
कुलदीप यादव ने पहले डेवाल्ड ब्रेविस को किया आउट
कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी पारी के 39वें ओवर में 2 विस्फोटक खिलाड़ियों को आउट किया, जो टिक जाते तो बड़ा स्कोर खड़ा कर देते. कुलदीप ने इस ओवर की पहली गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया. रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा. डेवाल्ड ब्रेविस 29 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का निकला.
मार्को यानसेन को किया चलता
इसके बाद इस ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन को आउट किया. उनका कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा. यानसेन 15 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 43वें ओवर में कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बॉश ने पिछले 2 वनडे मैचों में कमाल की पारी खेली थी, लेकिन तीसरे मैच में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए.
Dewald Brevis ✅
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Marco Jansen ✅
Two in an over for Kuldeep Yadav!
South Africa 7⃣ Down
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/aQTLqgmGVb
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Series: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टीम के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us