IND vs PAK: कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में पाकिस्तान को दिए 2 झटके, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को भेजा पवेलियन

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच के एक ही ओवर में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को लगातार 2 झटके दिए.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच के एक ही ओवर में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को लगातार 2 झटके दिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Live

Asia Cup 2025 : IND vs PAK Live Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम को पूरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया है. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के बाद अब कुलदीप यादव ने धमाल मचाया है. कुलदीप ने एक ही ओवर में पाकिस्तान को हसन नवाज और मोहम्मद नवाज के रूप में 2 लगातार झटके दिए.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

Advertisment

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान की बैटिंग का पोल खुल गई है. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बिखर गई है. हार्दिक पांड्या ने पारी के पहले ही ओवर में सैम अयूब को पवेलियन भेजा. इसके बाद दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हरिस को आउट किया. 

कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में चटकाए 2 विकेट

इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और स्टार बल्लेबाज फखर जमान को आउट किया. इसके बाद एक ही ओवर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पाकिस्तान को 2 झटके दिए. कुलदीप 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज को आउट किया. हसन 7 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाग अगले ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज को चलता किया. नवाज खाता भी नहीं खोल पाए. पाकिस्तान ने 64 गेंद पर 6 विकेट गंवा दिए. इस मैच में पाकिस्तान की हालत खराब लग रही है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.

यह भी पढ़ें: एशिया कप का एक बार Boycutt कर चुका है भारत, इतने साल पहले हुआ था ऐसा

यह भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल

Kuldeep Yadav mohammad nawaz Hassan Nawaz Asia Cup 2025 IND vs PAK
Advertisment