/newsnation/media/media_files/2025/11/23/kuldeep-yadav-ind-vs-sa-2nd-test-2025-11-23-23-09-21.jpg)
Kuldeep Yadav IND vs SA 2nd Test
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरी और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच के दोनों दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का दबदबा रहा. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुवाहाटी की पिच पर निशाना साधा है.
कुलदीप यादव ने गुवाहाटी पिच को गेंदबाजों के लिए बताया मुश्किल
कुलदीप यादव ने हंसते हुए कोलकाता टेस्ट की टर्निंग विकेट के तुलना में गुवाहाटी की पिच पर चर्चा करते हुए कहा कि दोनों की सतहों में जमीन-आसमान का फर्क है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कोलकाता में तो बिल्कुल दूसरी तरह की विकेट थी. यहां तो पिच सकड़ जैसी सपाट है. कुलदीप ने माना की यहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. हालांकि ऐसी परिस्थितियां ही टेस्ट क्रिकेट को चुनौतीपूर्ण बनाती हैं.
भारतीय स्पिनर्स ने कहा कि उन्हें लगा ही था कि इस विकेट से स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच ज्यादा मददगार नजर नहीं आ रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको परिस्थितियों का ही मजा लेना होता है.
यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM: बाबर आजन ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से अब सिर्फ एक कदम दूर
गुवाहाटी पिच ने बल्लेबाजों का दिया साथ
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, फिर गेंदबाज विकेट की परिस्थितियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और सिर्फ अपनी प्लान पर काम करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहले दिन के शुरुआती सेशन में पिच में थोड़ी नमी के कारण गेंद थोड़ी टर्न कर रही थी, लेकिन बाद में हालात बल्लेबाजों के पक्ष में चले गए. आज को पिच से बिल्कुल भी टर्न नहीं मिला. बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. कुलदीप ने 29.1 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 115 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: '100 रन पीछे पारी घोषित करो', रवि शास्त्री का ये प्लान क्या गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को दिलाएगा जीत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us