PAK vs ZIM: बाबर आजम ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से अब सिर्फ एक कदम दूर

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के मैच में शानदार फिफ्टी लगाया. इसी के साथ बाबर आजम ने विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के मैच में शानदार फिफ्टी लगाया. इसी के साथ बाबर आजम ने विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam Virat Kohli

Babar Azam Virat Kohli

PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 ट्राई सीरीज का चौथा मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 69 रनों से जीत हासिल किया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) और साहिबजादा फरहान ने कमाल की बल्लेबाजी की है. इन दोनों के दम पर पाकिस्तान ने 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका 19 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई. 

Advertisment

बाबर आजम ने जड़ा फिफ्टी

बाबर आजम ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. बाबर ने 52 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी के साथ बाबर आजम ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. दरअसल बाबर आजम ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है. 

बाबर आजम ने की विराट कोहली की बराबरी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 38 फिफ्टी जड़ी है. अब बाबर आजम ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. बाबर आजम के नाम भी अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 38 अर्धशतक हो गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 32 फिफ्टी लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता ने संगीत में बेटी संग किया था डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

विराट कोहली के इस महारिकॉर्ड तोड़ने से बाबर आजम अब सिर्फ एक फिफ्टी दूर हैं. बाबर आजम वाले मैचों में एक फिफ्टी लगाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े इतने पर ही रुक जाएंगे.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी प्लेयर

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली और हमेशा एक अहम कड़ी बने रहे. वह पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में अब तक 134 मैचों में कुल 4392 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: '100 रन पीछे पारी घोषित करो', रवि शास्त्री का ये प्लान क्या गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को दिलाएगा जीत?

Babar azam PAK vs ZIM
Advertisment