IND vs AUS 2nd T20: कुलदीप यादव ने रचा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है.

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav (Source- ANI)

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 18.4 ओवर्स में 125 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. हालांकि इस दौरान भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया. दरअसल कुलदीप अब भारत की तरफ से घर से बाहर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisment

IND vs AUS 2nd T20: कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घर में या घर से बाहर जब भी मौका मिला है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हमेशा कमाल किया है. कुलदीप अब टी20 इंटरनेशनल में घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है. कुलदीप यादव ने घर से बाहर अब तक टी20 इंटरनेशनल की 18 पारियों में 11.02 के औसत से कुल 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 10वें विकेट का ड्रामा, वरुण चक्रवर्ती के चलते टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान

वहीं युजवेंद्र चहल ने घर से बाहर 32 पारियों में 27.62 के औसत से कुल 37 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर हैं. हार्दिक घर से बाहर कुल 36 विकेट चटकाए हैं. वहीं 34 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं. 

घर से बाहर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

  • कुलदीप यादव - 39 विकेट
  • युजवेंद्र चहल - 37 विकेट
  • हार्दिक पांड्या - 36 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 34 विकेट
  • अर्शदीप सिंह - 32 विकेट

टीम इंडिया को मिली गेंदों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार

भारत के दिए 125 रनों की लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. उन्होंने 40 गेंद शेष रहते मैच को खत्म किया. टी20 इंटरनेशनल में ये भारत की गेंदों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले साल 2008 में मेलबर्न के मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 52 गेंद पहले मैच को जीत लिया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ध्वस्त किया मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Ind Vs Aus 2nd T20 Kuldeep Yadav
Advertisment