IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल बाहर, Team India को मिला नया कप्तान

IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में BCCI ने केएल राहुल को स्टैंडिंग कप्तान कप्तान बनाया है.

IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में BCCI ने केएल राहुल को स्टैंडिंग कप्तान कप्तान बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul (19)

kl rahul will be captain in odi series against south africa

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल को स्टैंडिंग कप्तान कप्तान बनाया गया है. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है. 

Advertisment

केएल राहुल बने कप्तान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल गिल खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए. अब शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है.

ऋतुराज गायकवाड़ की हुई टीम इंडिया में वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. उन्हें भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है. इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी लंबे समय बाद वनडे टीम में जगह मिली है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम में वापसी कर रहे हैं. टीम में तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है. जबकि स्पिनर में जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. 

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: मार्को यानसेन शतक से चूके, लेकिन बना दिया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी

KL Rahul ind-vs-sa Team India Squad
Advertisment