/newsnation/media/media_files/2025/06/24/kl-rahul-took-stunning-catch-at-first-slip-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-24-20-30-44.jpg)
kl Rahul took stunning-catch-at first slip during-ind-vs-eng-leeds-test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारत की वापसी हो गई है. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया को पहला विकेट 188 रन पर मिला, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसका क्रेडिट केएल राहुल को भी जाता है, जिन्होंने पहली स्लिप पर एक शानदार कैच लपका.
केएल राहुल ने लिया शानदार कैच
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अपने पहले विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा हर कोई प्रयास कर रहा था, मगर विकेट नहीं मिल रहा था.
तभी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने फुल बॉल फेंकी, लेकिन गेंद हवा में उछल गई, जिससे जैक क्रॉली को ड्राइव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने पैरों को ज्यादा नहीं हिलाया और सिर्फ अपने हाथों से गेंद को पकड़ने की कोशिश की. गेंद ने बाहरी किनारा लिया और सीधे पहली स्लिप में केएल राहुल के पास गई, जिन्होंने अपनी चेस्ट लेवल पर अपने बाए ओर से शानदार कैच लपका.
Breakthrough at last for India! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2025
️
Right after the rain delay, #PrasidhKrishna delivers a crucial wicket as #KLRahul takes a sharp catch in the slips! 👏🏻
Will the visitors build on this wicket and script a comeback? 🇮🇳🔥#ENGvIND 1st Test, Day 5 | LIVE NOW | Streaming on… pic.twitter.com/LHsiqNPlrf
भारत की हुई वापसी
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने उतरी इंग्लिश टीम तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. 188 के स्कोर पर भारत को पहली सफलता मिली. जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली को चलता किया.
फिर ओली पोप को कृष्णा ने बोल्ड कर 8 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने बैक टू बैक 2 विकेट लिए और मैच में भारत की वापसी कराई. इंग्लैंड का स्कोर 263/4 का है. जीत के लिए इंग्लैंड को 108 रन चाहिए और भारत को 6 विकेट की दरकार है.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नवंबर में नहीं होगी शादी, सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ओ भाई क्या कर रहा है तू', सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए यशस्वी जायसवाल, मीम्स की आई बाढ़