केएल राहुल ने चीते सी फूर्ति दिखाते हुए पकड़ा कैच ऑफ द मैच, वीडियो देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

KL Rahul: दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने स्लिप में एक कमाल का कैच लिया. उन्होंने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ लिया.

KL Rahul: दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने स्लिप में एक कमाल का कैच लिया. उन्होंने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
KL Rahul takes catch of the match against west indies in the 2nd test

केएल राहुल ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए पकड़ा कैच ऑफ द मैच, वीडियो देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन Photograph: (X)

KL Rahul: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ी मजबूत बना ली है. पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कहर बरपा दिया. विंडीज टीम के दो विकेट गिर चुके हैं.

Advertisment

दूसरे विकेट का श्रेय रविंद्र जडेजा के साथ-साथ केएल राहुल को जाता है. जडेजा की गेंद पर टैगेनारिन चंद्रपॉल केएल को कैच थमाकर चलते बने. राहुल ने स्लिप में गजब की फुर्ती दिखाते हुए एक दर्शनीय कैच लपका. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

केएल राहुल ने लिया कमाल का कैच

केएल राहुल एक बार फिर काफी सुर्खियों में हैं. बल्ले से रन बनाने के बाद अब उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल दिखा दिया. वेस्टइंडीज की बैटिंग के दौरान उन्होंने एक दर्शनीय कैच लिया. ये वाकया 28वें ओवर के दौरान हुआ. रविंद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे थे. वहीं क्रीज पर विंडीज ओपनर टैगेनारिन चंद्रपॉल मौजूद थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. 

जिसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धीरे से आगे की तरफ खेलने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई. केएल ने इसे लपक लिया. हालांकि उन्होंने तीन बार में इस कैच को पूरा किया. दरअसल बॉल इतनी तेजी से उनके पास गई, कि उनके हाथों से छिटककर ऊपर उछली. केएल ने दोबारा उसे उछाला और तीसरे प्रयास में बॉल को लपक लिया.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो

वेस्टइंडीज ने गंवाया दूसरा विकेट

भारत से पहली पारी में मिले 518 रनों के जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका महज 21 के स्कोर पर लगा. ओपनर जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करके 2 चौके लगाए. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने उन्हें साई सुदर्शन के हाथों लपकवाया. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 67 गेंदों पर 34 रन बनाकर चलते बने. वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन हो गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने

kl-rahul-news India vs West Indies IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi kl rahul video KL Rahul catch kl-rahul
Advertisment