/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kl-rahul-rohit-sharma-gautam-gambhir-2025-10-03-13-05-07.png)
केएल राहुल ने एक झटके में तोड़ा गंभीर-रोहित का रिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)
KL Rahul Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें केएल राहुल ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा. घर पर सैंकड़ा जड़ने के लिए उन्हें 9 साल का इंतजार करना पड़ा. वहीं सेंचुरी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा हेडकोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
केएल राहुल ने रोहित-गंभीर से आगे
अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने अपने करियर का 11वां शतक जड़ा है, लेकिन बतौर ओपनर ये उनका 10वां सैंकड़ा है. ऐसा करते ही उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है.
यह दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट में ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं और दोनों ही अपने टेस्ट करियर में 9-9 शतक चुके थे. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने 30 शतक बनाए थे. उनके बाद 12 शतकों के साथ वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है फिर तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं. उन्होंने बतौर ओपनर 12 सेंचुरी लगाई थी.
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय -
- सुनील गावस्कर - 30
- वीरेंद्र सहवाग - 22
- मुरली विजय - 12
- केएल राहुल - 10*
- रोहित शर्मा / गौतम गंभीर - 9
केएल राहुल के पास बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और फिर अब वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर केएल राहुल ने बतौर ओपनर अपनी जगह फिक्स कर ली है. इससे पहले उन्हें नंबर-5 और 6 के बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था. अब ओपनिंग पोजीशन मिल गई है तो राहुल के पास बतौर ओपनर मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर से आगे निकलने का सुनहरा मौका है. देखना दिलचस्प होगा कि 33 वर्षीय राहुल ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी
9 साल के अंतराल के बाद केएल राहुल ने घर पर शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में चेन्नई के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी, यही उनका करियर बेस्ट भी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल थे. लंच ब्रेक के तुरंत बाद उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा.
यह भी पढ़ें - KL Rahul Century: केएल राहुल ने किसे देखकर बजाई 'सीटी', 9 साल बाद घर पर शतक जड़कर यूं मनाया जश्न
यह भी पढ़ें - यश ठाकुर ने दागी बुमराह जैसी यॉर्कर, बल्लेबाज को नहीं लगी हवा, 2 सेकंड में स्टंप हुए तबाह
यह भी पढ़ें - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, ICC ले सकती है एक्शन