/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kl-rahul-2025-10-03-11-38-36.jpg)
KL Rahul: केएल राहुल ने किया कमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया शतक Photograph: (X)
KL Rahul: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने शतक ठोक दिया है. उनकी ये सेंचुरी 190 गेंदों पर आई. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 11वां सैंकड़ा है.
वहीं 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी घरेलू सरजमीं पर दूसरी बार ये कारनामा किया है. केएल के पास इस पारी को और लंबी करने का अवसर है. वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. विंडीज टीम का कोई भी गेंदबाज अब तक उन्हें परेशान करने में सफल नहीं हो पाया है.
केएल राहुल ने जड़ा 11वां शतक
इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना जलवा बिखेरने के बाद केएल राहुल अपने घर में भी धमाल मचा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से लाजवाब शतक आया. 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.
भारत में उनकी ये दूसरी टेस्ट सेंचुरी है. पारी की शुरुआत करने आए केएल ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 68 रनों की साझेदारी की. वहीं कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका
भारत ने छुआ 200 का आंकड़ा
अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. खेल के दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 218 रन था. उनके पास अब 56 रनों की लीड हो गई है. 67 ओवरों का खेल हो चुका है. केएल राहुल 192 गेंदों पर 100 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. उनके पास दोहरा शतक लगाने का भी मौका है.
दूसरे छोर पर विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल मौजूद हैं. जिन्होंने अब तक 38 गेंदें खेलकर 14 रन बनाए हैं. जिसमें 1 चौका शामिल है. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रोस्टन चेज के हाथों आउट हुए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Test hundred No. 1⃣1⃣ for KL Rahul 💯
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
The opener continues his sublime form 👏#TeamIndia have gone past 200 runs.
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahulpic.twitter.com/c69vJbFFVD
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का टेस्ट में शानदार फॉर्म बरकरार, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका अपना आठवां अर्धशतक