मौका मिला तो अगले तीन वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा : केएल राहुल

राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में पारी का आगाज करते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में उनका स्थान प्रारूप पर निर्भर करता है.

राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में पारी का आगाज करते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में उनका स्थान प्रारूप पर निर्भर करता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kl rahul1

केएल राहुल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल ने बुधवार को कहा कि मौका मिलने पर वह अगले तीन विश्व कप में विकेटकीपिंग करना चाहेंगे हालांकि टीम प्रबंधन ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की. राहुल सीमित ओवरों में विशेषज्ञ विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन की बजाय भारतीय टीम की पहली पसंद बन गए हैं. अगले तीन साल में दो टी20 विश्व कप और एक दिवसीय विश्व कप होना है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- LPL 2020 Live Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लंका प्रीमियर लीग के मैच

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले कहा, ‘‘मेरे विकेटकीपिंग करने से टीम संयोजन में मदद मिलती है और मुझे भी यह पसंद है. मौका मिलने पर मैं तीनों विश्व कप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा.’’ यह पूछने पर कि क्या टीम प्रबंधन ने उनसे इस बारे में बात की है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे कुछ कहा नहीं गया है और हम एक टीम के रूप में इतनी आगे का नहीं सोच रहे हैं. विश्व कप अहम है लेकिन हर टीम और देश के लिये दीर्घकालिन रणनीति होती है.’’

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : BCCI ने CA से रोहित शर्मा और इशांत के लिए मांगी छूट

कर्नाटक के इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचता हूं. अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो हमारे पास अतिरिक्त गेंदबाज और बल्लेबाज को उतारने का मौका होगा.’’ राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में पारी का आगाज करते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में उनका स्थान प्रारूप पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- विंडीज टेस्ट सीरीज से कोलिन ग्रांडहोम बाहर, आखिरी T20 में सैंटनर होंगे कप्तान

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है और कौन सा टीम संयोजन बेहतर होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मैने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का भी मजा लिया. टीम मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाकर खुश हूं.’’ क्या वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की गेंदों पर विकेटकीपिंग कर सकेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने हमें रास्ता दिखाया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका कैसे निभाते हैं.’’

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के ग्रैग बारक्ले बने ICC के नए चेयरमैन, इमरान ख्वाजा को पछाड़ा

उन्होने कहा, ‘‘कुलदीप, युजी या जड्डू के साथ अच्छी दोस्ती है और कोई गलती होने पर मैं उन्हें फीडबैक दूंगा कि किस लैंग्थ से गेंदबाजी करनी है या कोई भी विकेटकीपर ऐसा ही करेगा.’’ किंग्स इलेवन पंजाब के लिये कप्तानी, विकेटकीपिंग और पारी की शुरूआत करने से उन्हें अनुभव मिल गया कि दबाव का सामना कैसे करना है और यह अनुभव भारतीय टीम के लिये उपकप्तान के तौर पर उनके काम आयेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में मुझे इसका अनुभव मिला. यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है और इसमें मजा आ रहा है. उम्मीद है कि वह लय कायम रहेगी.’’

Source : Bhasha

Team India Indian Cricket team kl-rahul aus-vs-ind ind-vs-aus world cup
      
Advertisment