केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के नाम लॉर्ड्स के ऑन बोर्ड पर दर्ज हो गए हैं. इन दोनों ही धुरंधरों ने इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में कमाल की परफॉर्मेंस दी थी. केएल ने जहां बल्ले से शतकीय पारी खेली थी. वहीं बुमराह ने पंजा खोला था. भले ही टीम इंडिया यह मुकाबला हार गई. मगर इनके प्रदर्शन की काफी सराहना हुई. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने भारतीय खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जुड़ा एक खास वीडियो जारी किया.
ऑनर्स बोर्ड पर छपे केएल-बुमराह के नाम
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से करारी शिकस्त मिली. इस मैच के दौरान केएल राहुल ने पहली पारी में 100 रन ठोके. उनकी ये पारी 177 गेंदों पर आई. जिसमें 13 चौके शामिल थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी 39 रनों का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो राइट आर्म पेसर ने पांच विकेट चटकाए. राइट आर्म पेसर ने 27 ओवर में केवल 74 रन खर्चे. दूसरी पारी में भी बुमराह के खाते में दो विकेट आए.
शतक बनाने और पांच विकेट लेने के लिए केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ऑनर बोर्ड पर दर्ज हो गया है. होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, "अवे ड्रेसिंग रूम ऑनर्स बोर्ड में दो नए नाम शामिल"
ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना स्मृति मंधाना का बर्थडे, हरमनप्रीत ने चेहरे पर लगाया केक, सामने आया वीडियो
राहुल ने दूसरी बार किया कारनामा
केएल राहुल ने दूसरी बार अपना नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज करवाया है. इससे पहले उन्होंने यह कारनामा 2021 टेस्ट सीरीज के दौरान किया था. जब इंग्लैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक मैदान पर राइट हैंड बैटर ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे.
उन्होंने 250 गेंदों का सामना करके 12 चौके व एक छक्का लगाया. इस इनिंग्स के दौरान केएल राहुल ने गजब के धैर्य और समर्पण का उदाहरण दिया था. जहां भारतीय बल्लेबाज ने 397 मिनट क्रीज पर बिताए थे. इंडियन टीम ने इस मुकाबले को 151 रनों से जीता था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत