IND vs ENG: केएल राहुल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट कुछ खास नहीं रहा. पहली पारी में वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरी पारी में भी केएल के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली. 33 वर्षीय बैटर 7 रन बनाकर चलते बने.
उनके पास भारत के पूर्व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक कीर्तिमान ध्वस्त करने का मौका था. हालांकि राहुल महज कुछ रनों से ऐसा करने से चूक गए. अब उन्हें लंबा इंतजार करना होगा.
ओवल टेस्ट में केएल का खराब प्रदर्शन
ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने दोनों पारियों को मिलाकर केवल 21 रन बनाए. दोनों दफा क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवाया. पहली पारी के दौरान राहुल ने 40 गेंदों का सामना किया. वहीं पिच पर 71 मिनट बिताए. इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरी पारी की बात करें तो केएल ने सात रनों की पारी में 28 गेंदें खेली.
जॉश टंग की एक बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में चली गई. भारतीय ओपनर थोड़ी सी दुविधा में दिखे. वह पहले खेलने के लिए गए. मगर आखिर में उन्होंने फैसला किया कि वह गेंद को छोड़ेंगे. इस दोहरी मानसिकता में इंग्लिश पेसर को सफलता मिल गई.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में किया कमाल, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
केएल राहुल के लिए ओवल टेस्ट को छोड़ यह पूरी सीरीज अच्छी गुजरी है. उन्होंने पांच टेस्ट की 10 पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल 532 रन ठोके. जिसमें दो शतक व इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
पहले नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर हैं. जिन्होंने 1979 में 542 रन बनाए. केएळ राहुल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 11 रनों से चूक गए. अब उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अगले इंग्लैंड दौरे का इंतजार करना होगा. फिलहाल गावस्कर के पास ही यह कीर्तिमान रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'मुझे उम्मीद नहीं थी उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा', जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान