KL Rahul: केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, अपना सबसे कीमती सामान नन्हे फैन को कर दिया गिफ्ट

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में जीत दिलाने के बाद जब वे ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, उस दौरान अपना सबसे कीमती सामान उन्होंने एक नन्हे क्रिकेट फैन को गिफ्ट कर दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul gifted his gloves to young fan after making India winner in Champions Trophy 2025

KL Rahul: केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, अपना सबसे कीमती सामान नन्हे फैन को कर दिया गिफ्ट (Image-X )

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनाने में केएल राहुल की बेहद अहम भूमिका रही. सेमीफाइनल और फाइनल में राहुल की छोटी लेकिन अहम पारियों ने ही भारत के चैंपियन बनने का मार्ग प्रशस्त किया था. राहुल पर टीम मैनेजमेंट को तो पहले से ही भरोसा था अब भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल भी उन्होंने जीत लिया है.

Advertisment

नन्हे फैन को दिया अपना कीमती सामान

किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका बैट, पैड, ग्लव्स काफी अहम होता है. इसकी अहमियत तब और बढ़ जाती है जब उसे पहनकर कोई बल्लेबाज अपनी टीम को मैच जि‍ताता है. केएल राहुल ने भारत के लिए फाइनल में मैच विजयी पारी खेली थी. जब वे ड्रेसिंग रुम की तरफ लौट रहे थे तब एक नन्हे फैन ने उनसे उनके ग्लव्स की मांग की. राहुल बिना किसी देरी के अपना ग्लव्स उस फैन को दे दिया. स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने इसके लिए राहुल की तारीफ की. 

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा प्रदर्शन

केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में योगदान दिया. वे छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आते थे. 5 मैचों की 4 पारियों  3 बार नाबाद रहते हुए राहुल ने 140 रन बनाए. इसमें सेमीफाइनल में बनाए नाबाद 42 और फाइनल में बनाए 34 रन टीम की जीत के लिए काफी अहम थे. राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अनसंग हीरो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने लगा दी मुहर, इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फील्डर 

IPL में दिखेगा जलवा

आईपीएल 2025 में केएल राहुल की जर्सी बदली हुई दिखेगी. राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. चर्चा थी कि उन्हें टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद राहुल ने डीसी की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है. अब वे सिर्फ खिलाड़ी के रूप में दिखेंगे.  

ये भी पढ़ें-  खुद IPL के रास्ते टीम इंडिया में पहुंचे थे ऋषभ पंत, अब IPL 2025 से पहले युवा क्रिकेटर्स को दी ये सलाह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान

ये भी पढ़ें-  भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला

Champions Trophy 2025 kl-rahul kl rahul news in hindi champions trophy
      
Advertisment