भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. जहां तीन दिन के खेल के बाद भी मुकाबला बराबरी पर है. डे 3 पर भारतीय खिलाड़ियों की इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली से झड़प हो गई. मामला इतना आगे बढ़ा कि अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
क्राउली आखिर में वक्त बर्बाद कर रहे थे. जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश नहीं थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल ने इसको लेकर स्टेटमेंट दिया.
विवाद पर बोले केएल राहुल
लॉर्ड्स टेस्ट की तीसरे दिन भारतीय टीम की पारी 387 रनों पर समाप्त हुई. जिसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. हालांकि समय इतना बचा हुआ था, जिसमें एक से दो ओवर फेंके जा सकते थे. ऐसे में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में अलग-अलग तरीकों से समय बर्बाद करने की कोशिश की.
इससे कप्तान शुभमन गिल खफा हो गए. उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर को अपशब्द भी कहे. साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों की भी मेजबान टीम के खिलाड़ी से बहस हो गई. केएल राहुल ने इसके बारे में बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो हुआ वो खेल का हिस्सा था. साथ ही उनका कहना था कि एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह इस परिस्थिति से वाकिफ हैं.
ये भी पढ़ें: गेंद कोसों दूर थी, मगर राधा यादव ने जो किया, वो देखकर यकीन करना होगा मुश्किल, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय खिलाड़ी का बयान
"आखिर में जो हुआ, वो खेल का एक हिस्सा है. मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था. एक सलामी बल्लेबाज़ आखिरी पांच मिनट में जो हुआ, वो अच्छी तरह समझ सकता है".
"हम दो ओवर फेंकना चाहते थे. छह मिनट बचे थे. यह कोई नई बात नहीं है कि कोई भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर फेंकेगी. ऐसे में आखिर में जो भी हुआ वह थोड़ा नाटकीय था. हम सभी उत्साहित थे, क्योंकि हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान पर रहे हों, तो किसी बल्लेबाज़ के लिए दो ओवर बल्लेबाज़ी करना कितना मुश्किल होता है".
"हमें उम्मीद थी कि हमें वहां एक विकेट मिल जाए, जो हमारे लिए बिलकुल सही होता. इसके बिना भी, कल हम खेल की स्थिति को देखते हुए, पूरी तरह से उत्साहित होते. तीन दिनों के कड़े मैच के बाद दोनों टीमें बराबरी पर हैं. सब कुछ चौथे और पांचवें दिन पर निर्भर करता हैं तो हम वैसे भी उत्साह से भरपूर होते".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'कोई भी अपना विकेट नहीं फेंकना चाहता', ऋषभ पंत के रन आउट पर केएल राहुल ने दिया ये बयान