बर्मिंघम में बीते 12 जुलाई को इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन पांचवे टी20 मुकाबले में आमने-सामने थी. इस मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने उन्हें आखिरी बॉल चक चले मुकाबले में पांच विकेटों से पराजित किया.
इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की धुरंधर खिलाड़ी राधा यादव ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. 25 वर्षीय क्रिकेटर ने हवा में छलांग लगाकर एक नामुमकिन से दिखने वाले कैच को लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राधा यादव ने लपका शानदार कैच
ये वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. आखिरी ओवर चल रहा था. मेजबान टीम को जीत के लिए आखिरी 4 गेंदों पर 5 रन बनाने थे. क्रीज पर एमी जोन्स मौजूद थीं. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने अरुणदती रेड्डी के ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट लगाया. हालांकि शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि बाउंड्री के बाहर जाए. डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहीं राधा यादव ने इसे कैच में तब्दील कर दिया.
हालांकि इसके लिए उन्हें सामने की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. फिर जब उन्होंने देखा कि गेंद जमीन को छूने वाली है, राधा ने हवा में खुद को झोंक दिया. इस बेहतरीन डाइव की बदौलत वह गेंद तक पहुंचने में कामयाब रहीं. राधा यादव ने सफलतापूर्वक कैच को पूरा किया. इस कैच की खास बात ये रही कि इतनी दूर डाइव लगाने के चलते भारतीय खिलाड़ी मैदान पर एक झटके के साथ गिरीं. मगर उन्होंने गेंद को अपने हाथों से फिसलने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया, मगर टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी
गेंदबाजी में भी किया कमाल
राधा यादव ने इस मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. जहां लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने चार ओवर में महज 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 5 की रही. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 14 रनों का योगदान दिया.
ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 75 रन ठोके. जवाब में इंग्लैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. पांच मैचों की सीरीज पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने 3-2 से कब्जा कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'कोई भी अपना विकेट नहीं फेंकना चाहता', ऋषभ पंत के रन आउट पर केएल राहुल ने दिया ये बयान