IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए एक वरदान जैसी साबित हुई है. केएल राहुल ने इस सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाया है. उन्होंने मुश्किल घड़ी में भी टीम इंडिया के लिए दमदार बल्लेबाजी की. इसी के साथ केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में वो कारनामा कर दिखाए हैं, जो इससे पहले वह नहीं कर पाए थे.
राहुल पहली बार एक टेस्ट सीरीज में कर पाए ये तीन कमाल
केएल राहुल के लिए इंग्लैंड का ये दौरा उनके टेस्ट करियर के लिए अब तक का सबसे शानदार दौरा बन गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल 40 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक कीर्तिमान बना दिया. केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाया था. वहीं इस सीरीज में वो कुल 1038 गेंदों का भी सामना कर चुके हैं. राहुल पहली बार किसी एक टेस्ट सीरीज में ये तीनों कमाल कर पाए हैं.
दूसरी पारी में राहुल के पास गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में केएल राहुल के पास एक और कीर्तिमान बनाने का मौका है. दरअसल भारत के लिए इंग्लैंड में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. गावस्कर ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 1152 रन बतौर ओपनर बनाए हैं. वहीं राहुल इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से सिर्फ 31 रन दूर हैं. राहुल अब तक इंग्लैंड में बतौर ओपनर 13 टेस्ट मैचों में 1122 रन बनाएं हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुआ ड्रामा, साई सुदर्शन की हरकत के कारण RUN-OUT हुए शुभमन गिल, वीडियो वायरल