/newsnation/media/media_files/2025/07/23/kl-rahul-2025-07-23-18-40-04.jpg)
KL Rahul Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शुरुआत तो अच्छा किया, लेकिन लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू होते ही केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने आउट किया. राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए.
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने किया था शानदार शुरुआत
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. इस मैच के पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. टीम इंडिया के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल औरकेएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई.
KL Rahul अर्धशतक लगाने से चूके
केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में धीरे-धीरे एक बड़ी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन दूसरा सेशन शुरू होते ही क्रिस वोक्स ने राहुल को आउट किया. वोक्स ने जैक क्राउली के हाथों केएल राहुल को कैच आउट किया. केएल राहुल 98 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं दूसरी ओर अभी भी यशस्वी जायसवाल पर मौजूद हैं और उनका साथ देने साई सुदर्शन आएं हैं, जो टीम इंडिया के लिए सिर्फ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
WELL DONE, KL RAHUL. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
- 46 (98) yet another brilliant showpiece of resilience and class, a top effort by KLR. He's been a standout in this England tour. 🫡 pic.twitter.com/R4nJmkZAAZ
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्रजडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुलकम्बोज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैकक्राउली, बेनडकेट, ओलीपोप, जो रूट, हैरीब्रूक, बेनस्टोक्स (कप्तान), जेमीस्मिथ, ब्रायडनकार्स, क्रिसवोक्स, लियामडॉसन, जोफ्राआर्चर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच