/newsnation/media/media_files/2025/06/23/kl-rahul-2025-06-23-23-17-05.jpg)
KL Rahul Athiya Shetty Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंज के बीच लीड्स में खेली जा रही पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला और अच्छी स्थिति में पहुंचाया. पंत ने भी शानदार शतक लगाया. वहीं राहुल के शतक के बाद उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने उनके लिए खास मैसेज भेजा है.
केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में जड़ा शानदार शतक
लीड्स टेस्ट के दूसरी पारी में केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया. केएल राहुल ने इस शतक के साथ ही इंग्लैंड में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल अब तक इंग्लैंड में 18 पारियों में 3 शतक जड़ चुके हैं. वहीं सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विजय मर्चेंट और रवि शास्त्री ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में 2-2 शतक लगाए हैं.
केएल राहुल के लिए वाइफ आथिया का खास मैसेज
केएल राहुल (KL Rahul) के इस शानदार शतक के बाद उनकी वाइफ आथिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. आथिया ने अपनी स्टोरी में केएल राहुल का फोटो शेयर किया और लिखा, “यह बहुत स्पेशल है.”
ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच दूसरी पारी में चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत 140 गेंदों पर 180 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल ने 18 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली.
Athiya Shetty's Instagram story. ❤️ pic.twitter.com/5tq5BrRgKU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2025
18 महीनों बाद आया टेस्ट शतक
केएल राहुल के बल्ले से 18 महीनों के बाद टेस्ट में पहला शतक आया है. इस मैच की पहली पारी में भी केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. केएल राहुल ने पहली पारी में 78 गेंद पर 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए इंग्लैंड को चाहिए 350 रन, भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही', स्टंप माइक में कैद हुई ऋषभ पंत और केएल राहुल की बातें, VIDEO वायरल