/newsnation/media/media_files/2025/06/23/rishabh-pant-2025-06-23-21-11-33.jpg)
Rishabh Pant Stump Mic Funny Chat with KL Rahul Video goes viral Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक जड़ है. ऋषभ पंत ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था. इस मैच में पंत अपनी आक्रामक और अतरंगी बैटिंग करते नजर आए हैं. इसी बीच ऋषभ पंत और केएल राहुल का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो स्टंप माइक में कैद हुई है.
ऋषभ पंत और केएल राहुल का शतक
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए. भारतीय क्रिकेट टीम ने 92 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में पड़ती नजर आए, लेकिन फिर ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला. पंत आते ही अपनी आक्रामक और अतरंगी शाट्स लगाने लगे. पंत 140 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 137 रनों की पारी खेली.
ऋषभ पंत का स्टंप माइक वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत कहते क्रिस वोक्स से कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'सॉरी वैक्सी मैं तैयार नहीं था'. इसके बाद पंत राहुल से अपने बैटिंग स्किल के बारे में बात करते हुए नजर आए. पंत ने बोला, “पक्की हुई वाली बॉल, इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है.” हालांकि इसके बाद पंत चौका जड़ देते हैं. ऋषभ पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक पंत क्या बोल रहे हैं उसे विस्तार से बताते नजर आएं.
“Sorry, Woakesy!” 😅
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2025
Just Rishabh-Panti things — mischief, mind games & masti! 🎭🎙
Pant’s hilarious banter with Woakes is peak Test entertainment — and yes, it's all in good humour. 🫶
ICYMI, watch this golden moment from Day 4 unfold!#ENGvIND 1st Test Day 4 LIVE NOW Streaming… pic.twitter.com/Id3pUayxUY
DK translates what Rishabh Pant was saying! 🤓🔊 pic.twitter.com/ofGWM4OfOp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 23, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत के ऐतिहासिक शतक से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट के बीच ईशान किशन ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, डेब्यू मैच में ही गेंदबाज के लिए बने सिरदर्द