/newsnation/media/media_files/2025/06/23/rishabh-pant-2025-06-23-20-41-40.jpg)
Funny Memes Viral on Rishabh Pant Century during IND vs ENG Leeds test match Photograph (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत अब मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत और केएल राहुल के शतक ने दम पर टीम इंडिया ने 319 रनों की लीड ले ली है. वहीं ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले पंत एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंत की इस शतक पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स को देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकने वाली है.
ऋषभ पंत और केएल राहुल ने जड़ा शतक
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन शुरु होते ही कप्तान शुभमन गिल 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. एक ओर जहां राहुल अपनी क्लासी बैटिंग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बैटिंग और अतरंगी शॉट्स लगा रहे थे. इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने लीड्स के मैदान पर शतक जड़ दिया.
ऋषभ पंत और केएल राहुल के इस शतक को देख फैंस भी रोमांचित हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर फनी-फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. ऋषभ पंत 140 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल 132 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ऋषभ पंत के शतक पर यहां देखें मजेदार ट्वीट
Sunil Gavaskar to Rishabh Pant pic.twitter.com/H9PLh1cS7B
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2025
Rishabh Pant vs Shoaib Bashir pic.twitter.com/NGsowE8dEd
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 23, 2025
KL Rahul vs Rishabh Pant's batting pic.twitter.com/8ixJ1Hk5Ek
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2025
Rishabh Pant 💀 pic.twitter.com/83nA45KquX
— Dev (@refocus21) June 23, 2025
Rishabh Pant White ball vs Red ball pic.twitter.com/Za1MZXPIKw
— maithun (@Being_Humor) June 23, 2025
Rishabh Pant is doing what many people dream of.🐐 pic.twitter.com/HULCwGBsWJ
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) June 23, 2025
What a turn around. From saying "pagal" to becoming a "rishabhpaglu" pic.twitter.com/MNXdXEzBT9
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2025
🚨 First Indian to score hundreds in both innings of a Test in England ✅
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 23, 2025
🫲 Rishabh Rajendra Pant 🫱#RishabhPant#ENGvINDpic.twitter.com/yQ5SEhfiRM
KL Rahul before playing a gritty innings today pic.twitter.com/6pxJ0I43sg
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट के बीच ईशान किशन ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, डेब्यू मैच में ही गेंदबाज के लिए बने सिरदर्द
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होकर इन 2 खिलाड़ियों ने भारत का किया बेड़ा गर्क, फैंस हुए नाखुश