/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ind-vs-eng-2025-06-23-23-02-32.jpg)
IND vs ENG: India have set England 371 to win in Leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रनों पर सिमट गई है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिया है. अब मैच के चौथे दिन 90 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट मैच में जीत के लिए चाहिए 371 रन
अब लीड्स टेस्ट मैच में पांचवे यानी आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के 90 ओवर में 350 रन बनाने होंगे. क्रॉली 12 रन और बेन डकेत 9 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं भारत को 10 विकेट हासिल करना होगा. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पांचवे दिन जल्दी विकेट हासिल करना होगा. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा से भारत को बड़ी उम्मीद होगी.
Openers take England safely to stumps on Day 4 as all results remain possible in Leeds 👊#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLmpic.twitter.com/DbTf5SVVOc
— ICC (@ICC) June 23, 2025
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 471 रन
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 471 रन बनाया था. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101 रन, शुभमन गिल 147 रन और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए थे. जबकि केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया था. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट चटकाए थे.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाया था 465 रन
इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पारी में 465 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ओली पोल ने 106 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक 99 रन बनाए. वहीं बेन डकेत ने 62,रन, जेमी स्मिथ ने 40 रन और क्रिस वोक्स ने 38 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली.
भारत ने दूसरी पारी में बनाया 364 रन
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम 365 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला. पंत और राहुल ने शानदार शतक भी लगाया. ऋषभ पंत 140 गेंदों पर 180 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल ने 18 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली. आखिरी में करुण नायर ने 20 और रवींद्र जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही', स्टंप माइक में कैद हुई ऋषभ पंत और केएल राहुल की बातें, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत के ऐतिहासिक शतक से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़