न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, महज 49 गेंदों पर ठोका शतक, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

टॉम लाथम ने टी20 ब्लास्ट में बीते दिन आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इस दौरान उनकी पारी में चौके व छक्कों की झड़ी देखने को मिली. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

टॉम लाथम ने टी20 ब्लास्ट में बीते दिन आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इस दौरान उनकी पारी में चौके व छक्कों की झड़ी देखने को मिली. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kiwi batter Tom Latham hits a ton in just 49 balls against derbyshire in the t20 blast

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, महज 49 गेंदों पर ठोका शतक, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी Photograph: (X)

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बीते 18 जुलाई को इस खिलाड़ी ने बर्मिंघम बीयर्स के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के विरुद्ध शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. लाथम की पारी ने उनकी टीम को न केवल एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बल्कि उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

Advertisment

टॉम लाथम ने खेली तूफानी पारी

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में डर्बीशायर के खिलाफ बर्मिंघम बीयर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनके सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और कप्तान एलेक्स डेविस ने पहले विकेट के लिए विशाल पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 16.2 ओवर में 187 रन जोड़े. लाथम ने इस दौरान महज 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया.

आउट होने से पहले उन्होंने 51 बॉल का सामना करके 104 रन जड़े. उनकी पारी में 7 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान लेफ्ट हैंड बैटर का स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा. वहीं एलेक्स ने भी 54 गेंदों का सामना करके 89 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर

टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलने आई बर्मिंघम बीयर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया. टॉम लाथम और एलेक्स डेविस के बाद डैन मूसली ने भी आखिर में 8 बॉल पर 25 रन जड़े. डर्बीशायर की गेंदबाजी पर नजर डालें तो बेन एटचीसन ने 4 विकेट हासिल किए. 234 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने आई इस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही.

डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. उनकी ओर से 23 उच्चतम स्कोर रहा. जो जैक चैपल ने बनाया था. वहीं टीम का दूसरा उच्चतम स्कोर 19 रहा. बर्मिंघम ने इस मुकाबले को 127 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान चैंपियंस ने जीता WCL 2025 का पहला मैच, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को चटाई धूल

tom latham Tom Latham Century T20 Blast Vitality Blast Vitality Blast Men Tom Latham T20 Blast
      
Advertisment