/newsnation/media/media_files/2025/06/29/keshav-maharaj-2025-06-29-18-43-55.jpg)
Keshav Maharaj Photograph: (Social Media)
Zimbabwe vs South Africa 1st Test: जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर बन गए हैं.
केशव महाराज ने रचा कीर्तिमान
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के 34वें ओवर में केशव महाराज ने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को आउट कर अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. उनसे पहले किसी साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने टेस्ट में 200 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था.
दुनिया के 8वें लेफ्ट आर्म स्पिनर बने
केशव महाराज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें लेफ्ट आर्म स्पिनर भी बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ 7 स्पिनरों ने ही ये टेस्ट में ये कारनामा किया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं. केशव महाराज साउथ अफ्रीका के सबसे अहम स्पिनर और विकेट टेकिंग बॉलर हैं. उन्होंने कई बार साउथ अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. बता दें केशव महाराज ने सिर्फ 59 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 200 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर
रंगना हेराथ (श्रीलंका)- 433
डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)- 362
रवींद्र जडेजा (भारत)- 324
डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)- 297
बिशन सिंह बेदी (भारत)- 266
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 246
तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)- 237
केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)- 200
Keshav Maharaj becomes the first South African spinner to take 200 Test wickets. pic.twitter.com/mXS9aD6sVI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2025
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: फैंस को रुला देगा रोहित शर्मा का ये VIDEO, T20 वर्ल्ड कप का एक साल पूरा होने पर इमोशनल हुए हिटमैन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, बनाने होंगे सिर्फ 29 रन
यह भी पढ़ें: Team India Practice: टीम इंडिया से अचानक जुड़ा ये खिलाड़ी, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना