/newsnation/media/media_files/2025/06/29/rohit-sharma-on-t20-world-cup-2024-2025-06-29-16-38-25.jpg)
Rohit Sharma shares an Emotional Video on completion of one year of T20 World Cup 2024 (Social Media)
Rohit Sharma Video: आज ही के दिन यानी 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. अब इसका एक साल पूरा होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.
इस जीत ने भरा था वनडे वर्ल्ड कप हार का जख्म
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पहली बार आईसीसी खिताब जीता था. इस जीत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का जख्म भी भरा था. वहीं 13 साल बाद भारत ने कोई ICC का खिताब जीता था. अब रोहित शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है.
रोहित शर्मा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
रोहित शर्मा इस वीडियो में बोल रहे हैं "ये मेरे लिए कुछ और भी खास है क्योंकि मैं इस टीम का कप्तान था. इस जीत ने पूरे देश को खुश किया है. ये सबकुछ लिखा हुआ था, ये सबकुछ नसीब में था." इस वीडियो में उन्होंने फाइनल के यादगार पलों को शामिल किया.
रोहित शर्मा के इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा विक्ट्री परेड की झलक भी देखने को मिल रही है. रोहित की आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं. वहीं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ी रोहित के इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी इमोशनल है और फैंस इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के बॉउंड्री कैच को किया याद
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उस यादगार दिन को याद किया. उन्होंने बताया कि जब सूर्यकुमार यादव ने बॉउंड्री पर वो कैच पकड़ा और फिर उसकी जांच की जा रही थी तो बहुत टेंशन का माहौल था. "मैंने सूर्या से पूछा कि कैच सही से लिया है न, उन्होंने कहा हां और फिर बात करते सुना कि क्या पता सही से लिया है या नहीं. आखिरकार थर्ड अंपायर ने उसे आउट दिया."
यह भी पढ़ें:ICC ने मान ली अगर रवि शास्त्री की ये बात, तो अगली बार से भारत के इस शहर में खेला जाएगा WTC फाइनल
यह भी पढ़ें: Wayne Larkins Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन