Team India Practice: टीम इंडिया से अचानक जुड़ा ये खिलाड़ी, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना

Team India Practice: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. उनके प्रैक्टिस सेशन में अचानक एक ऐसा खिलाड़ी जुड़ा, जो स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update

Team India Practice: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. उनके प्रैक्टिस सेशन में अचानक एक ऐसा खिलाड़ी जुड़ा, जो स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है.

Team India Practice: 2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का प्रयास जीत के साथ सीरीज बराबर करने का होगा.

Advertisment

इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स में खूब मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाब के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास करा रहे हैं. 

भारत के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे बरार

भारत के होनहार क्रिकेटर हरप्रीत बरार पिछले दिनों इंग्लैंड में नजर आए. 29 वर्षीय स्पिनर एजबेस्टन में चल रहे टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में पहुंचे. वहां पहुंचकर बरार ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस को यह देख ऐसा लगा मानो हरप्रीत बरार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि भारतीय स्क्वॉड में पहले से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो प्रमुख स्पिनर मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें: Wayne Larkins Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन

ये भी पढ़ें: India Playing 11 2nd Test: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में इस बॉलर को शामिल करे भारत, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी सलाह

दूसरे मुकाबले के लिए कसी कमर

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के लिए कमर कस ली है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी एजबेस्टन में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. सीरीज में बने रहने के लिए वह अगला मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.

भारतीय स्क्वॉड इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Dale Steyn Record: डेल स्टेन हैं टेस्ट इतिहास के सबसे बेस्ट फास्ट बॉलर? ये रिकॉर्ड कर रहा है इसका दावा

ये भी पढ़ें: ICC ने मान ली अगर रवि शास्त्री की ये बात, तो अगली बार से भारत के इस शहर में खेला जाएगा WTC फाइनल

Ind Vs Eng 2nd test match Ind Vs Eng 2nd test ind-vs-eng Team India team india practice session team india practice
Advertisment