/newsnation/media/media_files/2025/06/29/india-playing-11-for-2nd-test-2025-06-29-15-53-20.jpg)
India Playing 11 for 2nd Test Photograph: (Social Media)
India Playing 11 For 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसकी काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बताया है कि दूसरे टेस्ट के लिए भारत को प्लेइंग11 में किस गेंदबाज को शामिल करना चाहिए.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को करना चाहिए शामिल
माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में आप 20 विकेट लेकर ही मैच जीत सकते हो. क्लार्क का मानना है कि कुलदीप विकेट टेकिंग बॉलर हैं और अगर वह प्लेइंग 11 में रहते हैं तो इसका फायदा टीम इंडिया को जरूर मिलेगा.
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच करेगी टर्न
माइकल क्लार्क ने कहा, "किसी एक गेंदबाज को दोष नहीं दूंगा, लेकिन इंडिया को कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए. वह एक शातिर गेंदबाज हैं और उनके नहीं होने से पहले टेस्ट में इतना अंतर देखने को मिला."
क्लार्क ने कहा, "बर्मिंघम की पिच थोड़ा टर्न करेगी, ऐसे में कुलदीप यादव खतरनाक साबित हो सकते हैं. अगर कुलदीप फॉर्म में रहे तो इंडिया का जीतना आसान रहेगा. उनका प्लेइंग 11 में होना निर्णायक साबित हो सकता है."
शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 से किया जा सकता है बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरकरार है, लेकिन अगर वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलते तो कुलदीप यादव उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है कि कुलदीप यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि बर्मिंघम की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है. ऐसे में कुलदीप यहां कमाल कर सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: ICC ने मान ली अगर रवि शास्त्री की ये बात, तो अगली बार से भारत के इस शहर में खेला जाएगा WTC फाइनल
यह भी पढ़ें: Wayne Larkins Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन