/newsnation/media/media_files/2025/08/17/kedar-jadhav-on-india-vs-pakistan-match-says-team-india-should-not-play-against-pakistan-2025-08-17-18-07-37.jpg)
kedar jadhav on india vs pakistan match says team india should not play against pakistan Photograph: (social media)
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होगा. मगर, क्रिकेट के गलियारों में बहस छिड़ी हुई है कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी या नहीं. चूंकि, हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंन ने पहले लीग स्टेज पर पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार किया और फिर सेमीफाइनल में भी उन्होंने पाकिस्तान के साथ खेलने का बहिष्कार किया. इसके बाद से ही सवाल है कि क्या भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी या नहीं.
हमेशा टैलेंटेड प्लेयर्स से भरी रही है भारतीय टीम
भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20आई मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने मौजूदा भारतीय टीम पर टिप्पणी की हैं. उनका कहना है कि टीम इंडिया हमेशा से ही टैलेंटेड रही है.
केदार जाधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और T20 मैच खेले हैं. मुझे लगता है कि इंडियन टीम हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरी रही है. मौजूदा टीम भी प्रतिभावान है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा. इंग्लैंड की अनुभवी टीम के खिलाफ भारत की युवा टीम का प्रदर्शन उसकी क्षमता को दर्शाता है.'
भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए
भारत और पाकिस्तान की टीमों को 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में आमने-सामने आना है. मगर, क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही है कि पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम खेलेगी या नहीं.
इसपर अब केदार जाधव ने भी अपना मत बताया है. उनका कहना है कि 'मुझे ऐसा लगता है कि इंडियन टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही नहीं चाहिए. शायद टीम इंडिया न भी खेले. हालांकि, टीम इंडिया जहां भी खेलेगी, वहां जीतेगी.'
केदार जाधव ने 87 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 6100 रन बनाए हैं. वहीं, 186 लिस्ट ए मैचों में 10 शतक के साथ 5520 रन बनाए हैं. केदार जाधव ने आईपीएल भी खेला है. उन्होंने 95 मैचों की 81 पारियों में 1208 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: हेड कोच ने सबके सामने बता दी बाबर आजम की वो कमजोरी, जिसके कारण एशिया कप टीम से हुए हैं बाहर
ये भी पढ़ें: बाबर और रिजवान को नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़