बाबर और रिजवान को नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Pakistan Team Announce For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम सामने आ चुकी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम और रिजवान को लेकर फनी मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं.

Pakistan Team Announce For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम सामने आ चुकी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम और रिजवान को लेकर फनी मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
funny memes viral after babar azam and mohammad rizwan not in asia cup 2025 squad

funny memes viral after babar azam and mohammad rizwan not in asia cup 2025 squad Photograph: (social media)

Pakistan Team Announce For Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है और कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. जब से ये मालूम चला है कि बाबर और रिजवान टीम में नहीं हैं, तभी से सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक यूजर तो बाबर को विदाई देने की बात कर रहा है.

बाबर आजम और रिजवान को नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह

Advertisment

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. इसपर कोच का बयान भी सामने आ चुका है. हेड कोच माइक हेसन का कहना है कि, 'फिलहाल हमारे पास जो खिलाड़ी हैं वे काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जैसे साहिबजादा फरहान ने अपनी उपयोगिता साबित की है. पिछले छह मैचों में वह तीन बार 'मैन ऑफ द मैच' बने हैं. फखर जमां और सैम अयूब भी अच्छा काम कर रहे हैं. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.'

फनी मीम्स की आई बाढ़

ये भी पढ़ें: हेड कोच ने सबके सामने बता दी बाबर आजम की वो कमजोरी, जिसके कारण एशिया कप टीम से हुए हैं बाहर

ये भी पढ़ें: सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत

sports news in hindi cricket news in hindi Babar azam बाबर आजम मोहम्मद रिजवान Rizwan
Advertisment