IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को 2 ओवर में 2 झटके लगे. जब पहले सेट बल्लेबाज करुण नायर आउट हो गए और फिर वॉशिंटन सुंदर भी चलते ने. इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि बोर्ड पर स्कोर 218/7 रन ही लगे हैं.
करुण नायर हुए आउट
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब करुण नायर ने पारी को संभाला था और अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन सभी को उम्मीद थी कि करुण नायर इस पारी को बड़ा बनाएंगे और भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग ने नायर को चलता कर दिया. नायर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए.
वॉशिंगटन सुंदर भी हुए आउट
करुण नायर के झटके से टीम उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ही ओवर में सेट हो चुके वॉशिंटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हो गए. सुंदर ने 55 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके शामिल रहे. बता दें, इसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज रन जोड़ने में असमर्थ रहे और पूरी टीम 224 पर ही सिमट गई.
224 पर ही सिमट गई टीम इंडिया
ओवल टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत बहुत जरूरी है, वरना ये सीरीज 1-2 से हाथ से निकल जाएगी. लेकिन, भारतीय टीम पहली पारी में 224 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जिससे यकीनन अब भारत के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल होने वाला है. जी हां, भारत को अगर इस मैच में बने रहना है, तो जिम्मेदारी गेंदबाजों को उठानी होगी और मेजबान टीम को कम से कम स्कोर पर ही रोकना होगा, ताकि दूसरी पारी में शुभमन गिल की टीम इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देकर जीत सुनिश्चित कर सके.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, हां-हां ना-ना करते-करते RUN-OUT हो गए शुभमन गिल, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: इस वजह से पांचवां टेस्ट नहीं खेले बुमराह, टीम इंडिया के एक सदस्य ने किया खुलासा