/newsnation/media/media_files/2025/07/05/karun-nair-flop-2025-07-05-16-11-19.jpg)
Karun Nair Flop: लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, भारत को मुश्किल में छोड़ पवेलियन लौटे Photograph: (X)
Karun Nair Flop: बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया दूसरी पारी में संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है. मेहमान टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. कल के नाबाद बल्लेबाज करुण नायर पवेलियन लौट चुके हैं. इंग्लिश पेसर ब्रायडन कार्स ने उनका शिकार किया. राइट हैंड पेसर की एक बेहतरीन गेंद पर करुण विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए.
करुण नायर ने गंवाया अपना विकेट
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में अपना दूसरा बहुमूल्य विकेट गंवा दिया है. अब तक धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर ब्रायडन कार्स की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. कार्स की बाहर जाती बॉल पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया.
हालांकि बल्ले और गेंद का संपर्क बेहतर नहीं हुआ. जिससे गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. वहां मौजूद विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने दाईं ओर डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका.
ये भी पढ़ें: 'वो जो भी स्कोर बनाएंगे हम चेज कर लेंगे', दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
लगातार चौथी पारी में हुए फ्लॉप
करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी की. हालांकि वह अपना प्रभाव छोड़ पाने में बुरी तरह विफल रहे हैं. 33 वर्षीय बैटर लगातार चौथी पारी में फ्लॉप साबित हुए. एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके लिए उन्होंने 46 गेंदें खेली. करुण की पारी में 5 चौके शामिल रहे.
भारतीय बल्लेबाज अपने कल के स्कोर (7) में महज 19 रन जोड़कर आउट हो गए. पहली पारी में ये खिलाड़ी 31 रनों का योगदान दे सके थे. वहीं हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में जहां नायर शून्य पर आउट हो गए. दूसरी पारी में उनके बल्ले से 20 रन निकले. दो मैचों की चार पारियों में करुण नायर 77 रन ही बना सके हैं. टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Brydon Carse has our first of the morning! 🤩
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025
He's deserved that and Karun Nair is gone for 2️⃣6️⃣. pic.twitter.com/lOCXPj6rdJ
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कितने भारतीय शामिल? ताजा रैंकिंग में हुआ खुलासा