Vijay Hazare Trophy: ये 2 दिग्गज तय करेंगे, कर्नाटक या विदर्भ, कौन सी टीम बनेगी विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन?

Karnataka vs Vidarbha Vijay Hazare Trophy: 18 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला विदर्भ से है. चैंपियन कौन बनेगा वो दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन निर्धारित करेगा.

Karnataka vs Vidarbha Vijay Hazare Trophy: 18 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला विदर्भ से है. चैंपियन कौन बनेगा वो दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन निर्धारित करेगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Karnataka vs Vidarbha Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy (Image- Social Media)

Karnataka vs Vidarbha Vijay Hazare Trophy: 18 जनवरी 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच वरोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन अंत में विजेता कौन बनेगा ये दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. आईए जानते हैं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये 2 खिलाड़ी कौन हैं.

कर्नाटक के लिए ये खिलाड़ी अहम

Advertisment

कर्नाटक को फाइनल में पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान मयंक अग्रवाल का रहा है. मयंक ने 9 मैच की 9 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक की मदद से 619 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर हैं और टीम को टूर्नामेंट में के फाइनल में लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. टीम को अगर फाइनल जीतना है तो मयंक को बड़ी पारी खेलनी होगी.

विदर्भ के लिए ये खिलाड़ी अहम

विदर्भ के लिए कप्तान करुण नायर बेहद अहम होंगे. करुण अपने असाधारण प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को फाइनल में लेकर आए हैं बल्कि खुद को भारतीय टीम के लिए तगड़े दावेदार के रुप में पेश किया है. वे इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और 8 मैच की 7 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक की मदद से 752 रन बना चुके हैं. उनका औसत 752 का है और टॉप स्कोर नाबाद 163 है. अगर विदर्भ को चैंपियन बनना है तो करुण को फाइनल में भी असाधारण खेल दिखाना होगा.  

कर्नाटक का रिकॉर्ड रहा है शानदार

कर्नाटक की टीम 4 बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. आखिरी बार 2019-20 में उसने ये टूर्नामेंट जीता था. विदर्भ के पास ये खिताब जीतने का पहला मौका है. अगर विदर्भ जीत दर्ज करती है तो करुण की कप्तानी में टीम इतिहास रचेगी. 

ये भी पढ़ें- Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने शुरु किया नया काम, क्रिकेट से ही जुड़ा है

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 'उसका सेलेक्शन नहीं होगा, कितना भी रन बनाए...', चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

ये भी पढ़ें- Steve Smith: स्टीव स्मिथ को कप्तानी देना गलत, ये खिलाड़ी बेहतर विकल्प, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सीए पर उठाए सवाल

cricket news in hindi mayank-agarwal Vijay Hazare Trophy Karun Nair Karun Nair News Karnataka vs Vidarbha
Advertisment