Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए पिछला एक साल बेहद निराशाजनक रहा है. उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया गया. बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी उन्हें निकाल दिया गया. पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. यहां तक की उनके नाम पर विचार भी नहीं किया जा रहा है. वापसी की उम्मीद तो किशन ने नहीं छोड़ी है लेकिन अपने भविष्य के लिए एक नया काम जरुर शुरु किया है.
ईशान किशन का नया वेंचर
ईशान किशन ने अपनी नई स्पोर्ट्स एकेडमी खोली है. इस स्पोर्ट्स एकेडमी का नाम उन्होंने द ईशान किशन अकेडमी रखा है. शॉर्ट में ये संस्थान 'द इका' के नाम से जाना जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस संस्थान में युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी. सोशल मीडिया पर फैंस किशन को उनके इस नए वेंचर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
IPL में इस टीम के लिए खेलेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ईशान किशन की टीम बदली हुई होगी. इस बार वे मुंबई इंडियंस की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. एमआई ने अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था. ऑक्शन में SRH ने किशन को 11.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था.
टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन
बेशक ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वे तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं. वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान ने 2 टेस्ट में 78, 27 वनडे में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 933 रन बनाए हैं. वहीं 32 टी 20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 'उसका सेलेक्शन नहीं होगा, कितना भी रन बनाए...', चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल
ये भी पढ़ें- Steve Smith: स्टीव स्मिथ को कप्तानी देना गलत, ये खिलाड़ी बेहतर विकल्प, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सीए पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians: इस खिलाड़ी को संन्यास दिलाकर मुंबई इंडियंस ने की भारी गलती, दूसरी T20 लीग में अब भी गेंदबाजों का है सबसे बड़ा दुश्मन