/newsnation/media/media_files/2025/09/04/kartik-yadav-2025-09-04-10-14-50.jpg)
ऐसा कैच कभी देखा है? खिलाड़ी ने खुद को न्योछावर कर गेंद को लपका, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)
यूपी टी20 लीग 2025 की एक फाइनलिस्ट टीम का पता चल चुका है. काशी रुद्राज वो पहली टीम बनी जिन्होंने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई. उन्होंने बीते 3 सितंबर को क्वालीफायर-1 में मेरठ मैवरिक्स को करारी शिकस्त दी. इकाना में हुए रोमांच से भरपूर मुकाबले में काशी ने मेरठ को पांच रनों से धूल चटा दी.
मैच का टर्निंग प्वॉइंट रिंकू सिंह का विकेट रहा. जिनका कार्तिक यादव ने लाजवाब कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कैच के साथ-साथ काशी के खिलाड़ी के सेलिब्रेशन की भी जमकर चर्चाएं हो रही हैं.
कार्तिक ने रिंकू सिंह का शानदार कैच लिया
कार्तिक यादव इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग 2025 में ऐसा कारनामा किया, जिसके चलते उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई. आखिरी ओवर में मेरठ मैवरिक्स को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. क्रीज पर रिंकू सिंह मौजूद थे. वहीं शिवम मावी गेंदबाजी कर रहे थे. पहली तीन गेंदों पर लेफ्ट हैंड बैटर ने दो चौके व एक डबल की बदौलत 10 रन ठोक दिए.
आखिरी तीन बॉल पर मेरठ को 10 रनों की दरकारी थी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अगली गेंद रिंकू को ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुल टॉस डाली. जिसपर मेरठ मैवरिक्स के कप्तान ने कवर की तरफ हवाई शॉट लगाया. हालांकि गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. बाउंड्री पर खड़े कार्तिक यादव ने अपने सामने की तरफ दौड़ लगाई.
आखिरी समय में जब उन्हें लगा कि वह गेंद से दूर रह जाएंगे, उन्होंने फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लिया. इसके बाद काशी रुद्राज के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं कैच लेने के बाद कार्तिक बेहद उत्साहित दिखे. युवा खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज में इसका जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट
काशी रुद्राज ने फाइनल में जगह बनाई
मैच के स्कोरकार्ड की बात करें तो पहले खेलकर काशी रुद्राज ने 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कप्तान करन शर्मा (43) का योगदान सबसे ज्यादा था. इसके जवाब में रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मैवरिक्स 20 ओवर में 161 रनों तक ही पहुंच सकी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝙏𝘼𝙆𝙀𝙉! A thrilling catch to stall Rinku Singh. Shivam Mavi 🤝 Kartik Yadav.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 3, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#AakhriPadaav#KRvsMM#Q1pic.twitter.com/jqvMxwfIKr
ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला, महज 23 गेंदों पर खेल दी इतने रनों की पारी