'केले की दुकान लगा लो, जाकर अंडे बेचो', 'IPL प्रेशर' को लेकर फिर कपिल देव का विवादित बयान

'आईपीएल खेलते हैं. बहुत प्रेशर है. ये वर्ड बहुत कॉमन है ना. बहुत प्रेशर है. तो हम कहते हैं मत खेलो. कौन तुम्हें कह रहा है खेलने के लिए. प्रेशर है,

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Kapil Dev

Kapil Dev( Photo Credit : File Photo)

Kapil Dev: 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कुछ महीने पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर 'आईपीएल प्रेशर' और मेंटल हेल्थ को लेकर बड़ा बयान दिया था. अपने इस बयान के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन कपिल देव अभी भी अपनी उसी बात बात पर कायम हैं. उन्होंने फिर से आईपीएल (IPL) प्रेशर को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स पर बड़ा ही सख्त बयान दिया है और आलोचना की है.

Advertisment

कपिल देव ने कहा है कि 100 करोड़ की आबादी वाले देश में सिर्फ 20 लोगों को खेलने का सौभाग्य प्राप्त होता. उन्हें गर्व महसूस करना चाहिए ना की कहना चाहिए कि आईपीएल का प्रेशर है. कपिल देव ने यहां तक रहा कि खिलाड़ी केले की दुकान खोल लें और जाकर अंडे बेचें.

यह भी पढ़ें: फुटबॉल के इतिहास में सिर्फ एक बार हुई है भारत और अर्जेंटीना की भिड़ंत, जानें क्या था नतीजा

'आईपीएल खेलते हैं. बहुत प्रेशर है. ये वर्ड बहुत कॉमन है ना. बहुत प्रेशर है. तो हम कहते हैं मत खेलो. कौन तुम्हें कह रहा है खेलने के लिए. प्रेशर है, तो इज्जत भी आपको मिलेगी. गालियां भी आपको मिलेंगी. यदि आप डरते हैं गालियों से तो मत खेलो. आप देश को रिप्रेजेंट कर रहे हो और आपको प्रेशर है. कैसे हो हो सकता है. 100 करोड़ लोगों में से आप 20 लोग खेल रहे हो और बोल रहे हो प्रेशर है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'बोलो कि ये तो बहुत इज्जत वाली बात है. बहुत प्यार मिल रहा है कि इतने ज्यादा लोगों में मुझे हिंदुस्तान के लिए खेलने को मिल रहा है. अपने आप में इज्जत होनी चाहिए कि हां मैं देश के लिए खेल रहा हूं. ये जो प्रेशर है, ये अमेरिकन वर्ड है. आपको काम नहीं करना है, मत करो, किसी ने फोर्स थोड़े किया है. जाकर केले की शॉप लगा. अंडे बेंचो जाकर.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी को लेते ही SRH की सभी टेंशन दूर, बनाएगा चैंपियन!

HIGHLIGHTS

  • कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटर्स पर साधा निशाना
  • प्रेशर है तो मत खेलों- कपिल देव
  • प्रेशर है तो इज्जत और गालियां भी आपको मिलेंगी- कपिल देव
Indian cricket controversial Kapil Dev on IPL pressure यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 कपिल देव टीम इंडिया ipl Mini Auction 2023 कपिल देव आईपीएल प्रेशर indian premier league 2023 Kapil Dev Ande becho indian premier league 2023 auction Kapil Dev Kele ki shop
      
Advertisment