न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम से बाहर हुए केन विलियमसन, जानिए कब हो सकती है वापसी

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल होने के चलते आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल होने के चलते आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम से बाहर हुए केन विलियमसन, जानिए कब हो सकती है वापसी

न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम से बाहर हुए केन विलियमसन, जानिए कब हो सकती है वापसी Photograph: (Source - Google/Internet)

Kane Williamson Comeback Update: 18 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड और एंगलन के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. न्यूज़ीलैंड बोर्ड की ओर से इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली इस टीम में से पूर्व कप्तान केन विलियमसन को बाहर कर दिया गया है. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं देखा गया है. 

Advertisment

इस वजह से बाहर हुए केन विलियमसन 

न्यूज़ीलैंड के हेडकोच रॉब वॉल्टर ने केन विलियमसन के बाहर होने की वजह को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि विलियमसन फिलहाल इंजरी से उबर रहे हैं ऐसे में उन्हें रिकवरी के लिए और वक्त चाहिए. पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

वैसे भी केन ने खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रखा है, हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से भी खुद को बाहर रखा था. खबर थी कि काउंटी और द हंड्रेड खेलने के लिए उन्होंने इन शृंखलाओं से दूरी बनाई थी. 

मिचेल सेंटनर की हुई वापसी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ऑल राउंडर और सफेद गेंद के नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की इस सीरीज से वापसी हो रही है. उनके अलावा रचिन रवींद्र, भी वापसी के लिए तैयार हैं. बेन सियर्स हैम्स्ट्रिंग में खिचाव के चलते इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. काइल जेमिसन और मैट हेनरी इस सीरीज में मुख्य तेज गेंदबाज होने वाले हैं.

न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम -

मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोक्स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर).

कब से शुरू होगी सीरीज 

इंग्लैंड की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर आने वाली है, दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 18 से टी20 सीरीज की शुरुआत तय है. पहला और दूसरा मैच हेग्ले ओवल में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच ऑकलैंड में होना तय है. फिर वनडे सीरीज 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल, BCCI ने कर दिया साइडलाइन

यह भी पढ़ें - फॉलोऑन देने के बावजूद आखिरी बार कब भारत ने की बालेबाजी? मौजूदा टीम में किसी का नहीं हुआ था डेब्यू

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल, BCCI ने कर दिया साइडलाइन

Kane Williamson News in Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Kane Williamson
Advertisment