AUS vs ENG: 27 साल बाद मेलबर्न के मैदान पर रचा गया नया इतिहास, इंग्लैंड के गेंदबाज ने किया ये करिश्मा

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 5 विकेट हॉल लिए. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 5 विकेट हॉल लिए. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Josh Tongue

Josh Tongue

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 152 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग कमाल की बल्लेबाजी की और पहली पारी में कुल 5 विकेट हॉल लिए. इसी के साथ 21वीं सेंचुरी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 5 विकेट हॉल लेने वाले जोश टंग इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisment

जोश टंग ने रचा इतिहास

जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया को शुरु में ही झटका दिया. उन्होंने सबसे पहले जैक वेदराल्ड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ जोश टंग 21वीं सेंचुरी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 5 विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले इस मैदान पर आखिरी बार साल 1998 में इंग्लैंड के लिए डीन हेडली और डैरेन गॉफ ने ये कारनामा किया था. 

यह भी पढ़ें:  RCB के बल्लेबाज ने विजय हजारे में मचाया तहलका, बैक टू बैक लगा दिया दूसरा शतक

ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली पारी के आधार पर मिली 42 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और माइकल नेसर कुछ देर टिके रहे और टीम के स्कोर को 152 तक ले गए. ख्वाजा ने 29 रन बनाए. जबकि नेसर ने 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त मिली.

यह भी पढ़ें:  ASHES 2025: एशेज में ये क्या हो गया! मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन गिरे 20 विकेट, ये टीम है आगे

AUS vs ENG Josh Tongue
Advertisment