/newsnation/media/media_files/2025/12/26/devdutt-padikkal-score-back-to-back-century-in-vijay-hazare-trophy-2025-2025-12-26-16-04-11.jpg)
devdutt padikkal score back to back century in vijay hazare trophy 2025
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक स्टार क्रिकेटर ने इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक दूसरा शतक ठोक दिया है. हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल की, जो लगातार रन बना रहे हैं और विजय हजारे में अब उन्होंने बैक टू बैक दूसरा शतक लगा दिया है.
देवदत्त पड्डिकल ने लगाया बैक टू बैक दूसरा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में देवदत्त पड्डिकल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक दूसरा शतक लगा दिया है. केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पड्डिकल ने 116 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और एक डैडी हंड्रेड बनाकर ही पवेलियन वापस लौटे. पड्डिकल ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा.
- Hundred vs Jharkhand.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
- Hundred vs Kerala.
🚨 BACK TO BACK HUNDREDS FOR DEVDUTT PADIKKAL IN VIJAY HAZARE TROPHY 🚨
11 Hundreds & 12 Fifties in just 34 Innings in List A Cricket for Padikkal. 🤯💥 pic.twitter.com/83sowKoF6g
झारखंड के खिलाफ भी खेली थी शतकीय पारी
कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. देवदत्त ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल के खिलाफ भी शतक लगा दिया है. इससे पहले इस खिलाड़ी ने झारखंड के खिलाफ भी शतक लगाया था. उस मैच में पड्डिकल का शतक झारखंड के कप्तान ईशान किशन के शतक पर भारी पड़ा था. जहां, झारखंड की टीम ने 413 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जवाब में कर्नाटक की टीम ने 48वें ओवर में लक्ष्य को हासिल किया था और जीत दर्ज की थी. पड्डिकल की 147 रनों की शतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
IPL में आरसीबी की ओर से खेलते हैं पड्डिकल
देवदत्त पड्डिकल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 74 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25.44 के औसत से 1806 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.29 का रहा. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी अचानक विजय हजारे ट्रॉफी से क्यों हुए बाहर? बड़ी वजह आई सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us