बाल बाल बचा सुरेश रैना का 25 बॉल पर 87 रन वाला रिकॉर्ड, जॉर्डन कॉक्स महज एक रन से चूके

सुरेश रैना का आईपीएल 2014 में 25 बॉल पर 87 रनों का रिकॉर्ड बेहद मशहूर है. बीते दिन द हंड्रेड लीग में जॉर्डन कॉक्स इसे तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए थे.

सुरेश रैना का आईपीएल 2014 में 25 बॉल पर 87 रनों का रिकॉर्ड बेहद मशहूर है. बीते दिन द हंड्रेड लीग में जॉर्डन कॉक्स इसे तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jordan Cox came close to break suresh rainas 87 runs in 25 balls record

बाल बाल बचा सुरेश रैना का 25 बॉल पर 87 रन वाला रिकॉर्ड, जॉर्डन कॉक्स महज एक रन से चूके Photograph: (X)

ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच खेला गया द हंड्रेड लीग का मुकाबले बेहद शानदार रहा. पहले खेलकर ओवल ने 226 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. जिसमें जॉर्डन कॉक्स का योगदान सबसे ज्यादा रहा था.

Advertisment

उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जिसकी बदौलत ओवल की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं इस दौरान जॉर्डन सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके जॉर्डन कॉक्स

भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान महज 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 87 रन ठोके. इस पारी में लेफ्ट हैंड बैटर ने 12 चौके व 6 छक्के लगाए. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 348 का रहा. 

यह इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले में किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है. बीते 16 अगस्त को मेंस हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के जॉर्डन कॉक्स ने ऐसी ही एक पारी खेली. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 86 रन जड़े. जिसमें 3 चौके व 10 छक्के शामिल थे. उनके पास सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. हालांकि उन्होंने एक रन कम बनाने के अलावा 4 गेंदें ज्यादा खेली.

ये भी पढ़ें: Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में हुई रनों की बरसात, ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक का Highest स्कोर बना डाला

ओवल इनविंसिबल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

ओवल इनविंसिबल्स ने वेल्श फायर के विरुद्ध टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया. जिसके जवाब में वेल्श 143 रन ही बना सकी. उन्हें यह मुकाबला 83 रनों से गंवाना पड़ गया. शानदार बल्लेबाजी करने वाले जॉर्डन कॉक्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

इस सीजन उनका यह पहला अर्धशतक है. अपनी इनिंग्स के दौरान जॉर्डन नाबाद लौटे. कुछ गेंदें और रहतीं तो वह अपना शतक भी पूरा कर सकते थे. उन्होंने अपनी 86 रनों की पारी के दौरान पांच गेंदों पर 4 छक्के लगाए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा

suresh raina Suresh Raina Records Jordan Cox Jordan Cox Batting Men's Hundred Oval Invincibles Jordan Cox The Hundred
Advertisment