लॉर्ड्स में कैसा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा IND vs ENG के बीच तीसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है, जिसमें जोफ्रा आर्चर की वापसी होने वाली है. आइए जानते हैं लॉर्ड्स में जोफ्रा के रिकॉर्ड्स कैसे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है, जिसमें जोफ्रा आर्चर की वापसी होने वाली है. आइए जानते हैं लॉर्ड्स में जोफ्रा के रिकॉर्ड्स कैसे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jofra archer test record in lords where it will be played IND vs ENG 3rd Test

jofra archer test record in lords where it will be played IND vs ENG 3rd Test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला है. ये मैच 10 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें प्लेइंग-11 में भी शामिल किया जा सकता है.

Advertisment

लॉर्ड्स में खेलेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर?

भारत के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जोफ्रा आर्चर की वापसी होगी या नहीं? ये सवाल क्रिकेट फैंस के जहन में घूम रहा है. एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बताया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. अब यदि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, तो उनका खेलना तय ही लग रहा है, क्योंकि वह पिछले काफी वक्त से टेस्ट मैच में वापसी के लिए उत्साहित हैं.

मुख्य कोच ने कहा, 'वह खेलने के लिए तैयार है. यह बेहद रोमांचक है, वह भी बहुत उत्साहित है. जाहिर तौर पर वह अपनी चोटों और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के समय से गुजरा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह क्या हासिल करने में सक्षम है और हमें उम्मीद है कि जब उसे मौका मिलेगा, तो वह अपने पहले के प्रदर्शन को फिर से हासिल कर पाएगा और उसमें सुधार कर पाएगा.'

लॉर्ड्स में कैसा है जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो यदि प्लेइंग-11 में आते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजों की चिंता बढ़ाएंगे. आर्चर ने लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 2 पारियों में उन्होंने 44 ओवर गेंदबाजी की. 18.20 के औसत से उन्होंने 5 विकेट झटके.

क्रिस वोक्स हो सकते हैं बाहर

सवाल उठता है कि यदि जोफ्रा आर्चर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो बाहर कौन जाएगा? रिपोर्ट्स की मानें, तो बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को बाहर बैठा सकते हैं, जिनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा है.

ये भी पढ़ें: आकाशदीप को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए BCCI कितने पैसे देती है? सैलरी के अलावा मैच फीस में भी मिलती है मोटी रकम

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Jofra Archer लॉर्ड्स टेस्ट जोफ्रा आर्चर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment